खूंखार बदमाश को गौरिहार पुलिस ने धर दबोचा



छतरपुर ।पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गौरिहार का फरार आरोपी गुंडा बदमाश लख्खू उर्फ महेश्वरीदीन राजपूत पिता शिवपाल राजपूत उम्र 26 साल निवासी ग्राम कितपुरा का 17. 8.2020 की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है जिस पर एमपी तथा यूपी में 1 दर्जन से अधिक अपराध कायम है जिनमें रास्ता रोककर गाली गलौज करना, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध वसूली करना, एससी एसटी वर्ग के व्यक्तियों के साथ मारपीट, उन्हें परेशान करना, अवैध रूप से हथियार रखना, छेड़छाड़ करना, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराध कर गांव एवं संपूर्ण आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाए था, जो थाना गौरिहार के अपराध क्रमांक 121/ 2020 धारा 354 456 आईपीसी 7/ 8 पास्को एक्ट में फरार चल रहा था दिनांक 17.8.2020 की रात्रि मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम kitpura से उक्त फरार आरोपी को एक 12 बोर की addi एवं कारतूस सहित ग्राम कितपुरा तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया है, उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार, उप निरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, आरक्षक हरिचरण यादव, धनंजय सिंह, संदीप पाठक, के पी घोष, जय सिंह बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।