कोरोनावायरस महामारी काल में राजनीतिक दलों की बैठकें भी हुई डिजिटल



बैठक में जिला अध्यक्ष नेहा सिंह को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मध्य प्रदेश प्रभारी राम सिंह ने दी हरी झंडी


भोपाल। कोरोनावायरस महामारी काल में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जोड़ने को लेकर पूरी तरीके से मनाही होने के बाद जहां एक और धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध सा लग गया है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया के जूम एप को बैठकों का जरिया बना लिया है अब कई राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जूम ऐप के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बैठक की जा रही है। हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी राम सिंह द्वारा जूम ऐप के जरिए प्रदेश के पुरुष एवं महिला जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पार्टी मजबूत करने सहित आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई, इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी छतरपुर की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा मध्य प्रदेश प्रभारी राम सिंह से कई मुद्दों को लेकर तकरीबन 8 से 10 मिनट तक चर्चा की गई इस दौरान उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के सरताज राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के मध्य प्रदेश आगमन सहित उनके द्वारा मध्य प्रदेश पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि आगामी महीनों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में मध्यप्रदेश के भीतर लोक जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाए जिस पर मध्य प्रदेश प्रभारी रामसिंह ने आश्वासन देते हुए बताया कि अब नगरीय निकाय के साथ-साथ विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में अपने प्रत्याशियों को उतारा जाएगा और पूरी दमखम के साथ चुनाव प्रचार कर विजयश्री भी हासिल की जाएगी। इस दौरान मध्य प्रदेश प्रभारी राम सिंह ने डिजिटल मीटिंग में सार्वजनिक रूप से कहा कि छतरपुर जिले में नेहा सिंह द्वारा जो समाज सेवा का काम पार्टी के बैनर तले किया जा रहा है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और आगामी जो भी चुनाव होंगे उसमें उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पार्टी विशेष विचार-विमर्श करेगी और पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतारेगी। लोक जनशक्ति पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी राम सिंह के आश्वासन के बाद बैठक में ही नेहा सिंह द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जो दायित्व सौंपे जाएंगे जाएंगे उसका निर्वहन भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे इसके अलावा नेहा सिंह ने मध्य प्रदेश प्रभारी रामसिंह से कहा कि अब समय आ गया है जब मध्य प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी तीसरा विकल्प बनकर उभरेगी। विदित हो कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा लगातार कई सालों से महिला उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है और वह महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं जिसके लिए पार्टी के सुप्रीमो एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी उनकी प्रशंसा कर चुके हैं।