क्रमोन्नति आदेश शीघ्र कराने आस ने विधायक राजेश प्रजापति को सौंपा ज्ञापन


छतरपुर। जिले में अध्यापक संवर्ग के सैकड़ों शिक्षक ऐसे हैं,जो 14 बर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं।मगर उन्हें 12 बर्षीय क्रमोन्नति का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है।इसी समस्या को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविबार को चंदला विधायक राजेश प्रजापति से भेंट कर क्रमोन्नति आदेश शीघ्र कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है।जिस पर विधायक राजेश प्रजापति ने जिले में अध्यापकों की क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र कराने का आश्वासन दिया है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सैकड़ों प्राथमिक,माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक करीब दो बर्ष पूर्व ही 12 बर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं,मगर नियमानुसार उनकी क्रमोन्नति नही हो सकी है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में क्रमोन्नति के आदेश हो गए हैं।इस सम्बंध में संघ पहले जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर मांग भी कर चुका है। लिहाजा विधायक राजेश प्रजापति को ज्ञापन सौंप कर जिले में अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र जारी कराने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी,जिला संयोजक जगदीश सोनी,जिला संगठन मंत्री अनिल शुक्ला व जिला सचिव राकेश द्विवेदी शामिल रहे।