मध्य प्रदेश की राजनीति में युवा जोशीले चेहरे ने दी दस्तक

 


दिलीप सिंह छत्रिय का नाम आते ही बड़ा मलहरा विधानसभा में गरमाई राजनीति


छतरपुर। कोरोनावायरस महामारी के साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए दुर्भाग्यपूर्ण समय भी आ गया, नाथ सरकार ताश के पत्तों की तरह एक झटके में बिखर गई और नाथ के जाते ही एक बार फिर सत्ता पर शिवराज काबिज हो गए। कांग्रेस के युवराज के खास कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत का ही असर है कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कांग्रेस के उन जोशीले युवाओं के नाम आगे आ गए हैं जो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी की गाइड लाइन पर चलकर संगठन को मजबूत कर रहे थे, ऐसा ही एक नाम है दिलीप सिंह क्षत्रिय का जोकि अपने स्कूल समय से ही हमेशा किसी ना किसी की मदद करते रहते थे और देखते ही देखते जनसेवा का भाव लेकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और वर्तमान में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव है उसके अलावा बड़ा मलहरा विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद रिक्त हुए पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए उन्हें पार्टी द्वारा विधानसभा प्रभारी भी बनाया गया। पार्टी द्वारा एक नई जिम्मेदारी युवा हाथों में देते ही दिलीप सिंह क्षत्रिय का काफिला विधानसभा बड़ा मलहरा की ओर बढ़ गया और उनके द्वारा गांव गांव जाकर कांग्रेस की नीतियों के साथ-साथ भाजपा की किसान एवं जन विरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराया साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में अचानक क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दिलीप सिंह छत्रिय का नाम सामने आते ही बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में गर्माहट आ गई है। राजनीतिक गलियारों से उठ रही खबरों पर चिंतन किया जाए इस बार क्षेत्र की जनता चाहती है कि उनके ऊपर जिले के बाहर का प्रत्याशी न थोपा जाए इसके अलावा ऐसा प्रत्याशी हो जो कि युवा हो और उसके अंदर विकास करने की क्षमता हो। अल्प मुलाकात के दौरान बड़ा मलहरा विधानसभा प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्माण कर रही है और गांव गांव जाकर लोगों को भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह भी बता रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठ रही है यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि क्षेत्र की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस काबिल समझा है, अगर पार्टी टिकट देती है तो मैं अवश्य चुनाव मैदान में खड़ा नजर आऊंगा और जीत कांग्रेस की ही होगी। श्री सिंह ने बताया कि पार्टी के आला पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में उनके द्वारा लगातार बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेश की सदस्यता भी ले रहे है। अब्दुल रईस पत्रकार छतरपुर