रजनी जैन दोबारा बनी आस की प्रांतीय सचिव August 20, 2020 • ABDUL RAISH छतरपुर। शा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ामलहरा में पदस्त उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती के बी जैन रजनी को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा दोबारा संघ का प्रांतीय सचिव नियुक्त किया गया है। संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि श्रीमती रजनी जैन बीते करीब पांच बर्षों से संघ में लगातार सक्रिय रहकर अध्यापक संवर्ग के हितों के लिए संघर्ष करतीं रहीं हैं।संघ में उनके द्वारा किये गए योगदान को देखते हुए प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल ने उन्हें दोबारा प्रांतीय सचिव का दायित्व सौंपा है। प्रांतीय सचिव बनने पर श्रीमती रजनी जैन को प्रांतीय पदाधिकारी हरीश मिश्रा, गोविंद विसेन सम्भागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी,जगदीश सोनी,अनिल शुक्ला, राकेश द्विवेदी,वीर सिंह यादव,बाबूराम अहिरवार,श्रीमती हेमा, नायक,राज गुप्ता,राजकुमार अनुरागी,परमानन्द पांडे,सरमन सेन ब्लॉक अध्यक्ष पवन द्विवेदी,राजेन्द्र पटेल,सचिन द्विवेदी,अजय राय,नारायण सिंह,सन्दीप खरे आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।