*समाज सेवी कमलेश उपाध्याय और राम गोपाल शर्मा ने खजुराहो सांसद से मिलकर बताई क्षेत्र की समस्याये


खजुराहो में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को मिलेगा रोजगार


================================== *खजुराहो / देश और दुनिया मे इस समय आई कोरोना विपदा से जहाँ एक ओर शासन प्रशासन आमजनों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर समाज मे काम कर रही सामाजिक संस्थान भी इस आपातकाल में लोगों की मदद को आगे बढ़कर भाग ले रहे हैं। जिले की सामाजिक संस्था परमार्थ समाज सेवी संस्थान एवं बुंदेलखंड ग्रामीण विकास संस्थान एवं बुंदेलखंड मंच के तत्वाधान में आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही यहां के पूर्णता चौपट हो चुके पर्यटन व्यवसाय से प्रभावित लोगों को काम दिलाने के उद्देश्य से एक कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जावेगा*। *संस्था द्वारा तात्कालिक सहायता के तौर पर लगभग 60 परिवारों को रसद सामग्री प्रदान कर गरीब असहाय लोगों को राहत प्रदान की गई , जिसमें आटा, दाल , चावल, तेल, मसाले सहित संपूर्ण सामग्री बोरियों में भरकर पात्र लोगों के घर-घर जाकर प्रदान की गई* l *संस्थान के कमलेश उपाध्याय और राम गोपाल शर्मा ने बताया आने वाले समय में खजुराहो के लगभग 1000 लोगों को पुनर्वास की योजना के तहत खाद्य संस्करण, कृषि तथा पशुपालन से संबंधित कार्य करने की उनकी अपनी एक योजना है जो कि केंद्र सरकार की मंशा के तहत इस प्रारूप को तैयार कर खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा राज्य सरकार को भेज जा रहा है*।