आस ने जिला सीईओ का स्वागत कर क्रमोन्नति की मांग की

छतरपुर। नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को प्रदेश के अधिकांश जिलों में क्रमोन्नति का लाभ दिया जा चुका है।मगर छतरपुर जिले में दो बर्षों से शिक्षक क्रमोन्नति की मांग ही कर रहे है।चूंकि प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश जिला स्तर से ही होना है।लिहाजा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला सीईओ एबी सिंह से सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत किया।साथ ही एक ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति का आदेश शीघ्र जारी कराने की मांग की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि पड़ौसी जिलों में भी हाल ही में क्रमोन्नति दे दी गई है।जबकि छतरपुर जिले में संघ विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को कई बार ज्ञापन दे चुका है।इसके बावजूद यहाँ आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं।जबकि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।इसी लिए जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया है।ज्ञापन लेने के बाद जिला सीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से फाइल मंगाई है। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी,जिला संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, जिला सचिव राकेश द्विवेदी एवं जिला सहसंयोजक अरुण मिश्रा शामिल रहे।