अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया तहसीलदार का सम्मान


छतरपुर। कोरोनावायरस महामारी काल में पुलिस एवं प्रशासन कि अधिकारियों सहित मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना युद्धा बनकर जिले की जनता को जानलेवा महामारी से बचाया है, उनके द्वारा दिन रात की गई मेहनत का नतीजा है कि छतरपुर जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले तो सामने आए लेकिन सभी की मेहनत से कोरोना को लगातार मात दी जा रही है। इसी तारतम्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री km देवेंद्र प्रताप सिंह परमार, मिथिलेश सिंह, नेहा सिंह सहित कई कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और उनके द्वारा तहसीलदार संजय शर्मा का सम्मान किया। पत्रकार नेहा सिंह छतरपुर