बीएसपी से चरण सिंह का नाम आते ही राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज


छतरपुर। मध्य प्रदेश में शीघ्र ही उप चुनाव का बिगुल बजने वाला है इस चुनाव में वैसे तो सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा की है पर जिस तरह की तैयारी बहुजन समाज पार्टी द्वारा की जा रही है उसको देख कर इन दोनों ही पार्टियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है बसपा द्वारा ऐसे उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है जो इन दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों से सशक्त हो इसके लिए बसपा द्वारा अंदरूनी सर्वे कराकर क्षेत्र मैं पकड़ रखने वाले नेताओं की तलाश की जा रही है चंबल में वैसे भी बहुजन समाज पार्टी पहले से ही अपनी पकड़ मजबूत किये हुए है इसके साथ ही अन्य मालवा और बुंदेलखंड पर भी उसकी नजर है। बात करें छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में होने वाले उपचुनाव की तो यहां यादव और लोधी बाहुल्य क्षेत्र तो है इसके साथ क्षत्रिय,वैश्य एससीएसटी के वोट भी निर्णायक भूमिका में होते है बहुजन समाज पार्टी एक ऐसा चेहरा तलाश रही है जो हर लिहाज़ से इस चुनाव में पार्टी के लिए तुरुप का इक्का हो इसके लिए उन्होंने पिछले दिनों बुंदेलखंड के जाने-माने बहुजन समाज पार्टी के नेता,समाजसेवी और उद्योगपति चरण सिंह यादव को मलहरा विधानसभा में भेजा था अटकलें लगाई जा रही हैं कि बसपा इन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। चरण सिंह यादव के उम्मीदवार बनने से भाजपा और कांग्रेस दोनों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं क्योंकि जिस तरह कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक प्रदुम सिंह लोधी ने दलबदल किया है उससे क्षेत्र की जनता खासी नाराज है तो वही भाजपा ने जिस तरह सत्ता हासिल की है उसको भी प्रदेश की जनता ने देखा है ऐसे में क्षेत्र की जनता का भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से भरोसा उठ गया है चरण सिंह यादव क्षेत्र के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।