भू माफियाओं के खिलाफ समाजसेवी नेहा सिंह ने खोला मोर्चा September 07, 2020 • ABDUL RAISH तहसीलदार संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग छतरपुर। समाजसेवी एवं लोक जनशक्ति पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा तहसीलदार संजय शर्मा से मुलाकात कर एक शिकायती ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे आवासीय भूखंड बनाकर बेचने के आरोप लगाए गए हैं इसके अलावा उनके द्वारा शहर के खिलाड़ी नदी के पास स्थित मुक्तिधाम के सामने पड़ी जमीन जिस पर कभी कब्रगाह और समाधिया बनी हुई थी उस जमीन पर भूमाफिया द्वारा बुलडोजर चलवा दिया गया, इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। समाजसेवी नेहा सिंह द्वारा तहसीलदार संजय शर्मा को दिए गए शिकायती आवेदन पर तहसीलदार द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पटवारी को पहले तो मौके पर बुलाया और फिर उसके बाद जानकारी ली, साथ ही खुद भी मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और तत्काल अधीनस्थ अमले को शिकायत में दर्ज खसरा नंबर की बारीकी से जांच कर सारा रिकॉर्ड देने के मौके पर ही आदेश जारी किए। तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा शहर की सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।