दिल्ली में हुआ मंथन कल हो सकती है प्रत्याशी की घोषणा September 21, 2020 • ABDUL RAISH बड़ा मलहरा विधानसभा उपचुनावफेहरिस्त मैं दिलीप सिंह का नाम सबसे ऊपर नौशाद कादरी भोपाल। बड़ा मलहरा विधानसभा कर दुर्भाग्य रहा है कि यहां पर हमेशा पैराशूट प्रत्याशी उतारे गए लेकिन इस बार बड़ा मलहरा का दुर्भाग्य खत्म होते नजर आ रहा है कांग्रेश से जनता द्वारा विधायक चुने गए प्रद्युम्न सिंह द्वारा भाजपा का दामन हमने के बाद बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र विधायक विहीन हो गया और उपचुनाव का समय नजदीक आ गया है ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में प्रत्याशी को लेकर जहां एक ओर गहमागहमी माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता की मांग थी कि इस बार कोई भी राजनीतिक पार्टी बाहरी प्रत्याशी ना उतारकर क्षेत्रीय नेता को ही प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारे ताकि जीतने के बाद उक्त नेता जब विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे तो वह क्षेत्र की जनता की हर उस मांग को विधानसभा में प्राथमिकता से रख सके जो कि बेहद जरूरी है। भाजपा की बात की जाए तो इस बार उनका प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह होगा जो कि अपने साथ बाहरी होने के साथ-साथ बागी होने का कलंक भी अपने साथ ढो रहे हैं इस तरह इस बार प्रद्युम्न सिंह की जीत की डगर बेहद कठिन होगी। इस तरह यह सीट भाजपा की झोली में जाती नजर नहीं आ रही है अब कांग्रेश की बात की जाए तो बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं और इस बार होने वाले उपचुनाव में दिलीप सिंह क्षत्रिय का नाम शुरुआती दौर से लेकर अब तक लिस्ट में सबसे ऊपर है और क्षेत्रीय प्रत्याशी होने के नाते क्षेत्र की जनता भी यह चाहती है कि इस बार दिलीप सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया जाए। दिलीप सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात की जाए तो यह मूल रूप से बाजना के निवासी है और इनकी माता जी स्वास्थ्य विभाग में नर्स होने के साथ-साथ एक अच्छी समाजसेवी के रूप में क्षेत्र में जानी जाती हैं इसके अलावा इनके पिताजी राम चरण सिंह परिहार द्वारा भी राजनीति के जरिए पीड़ित मानवता की सेवा लंबे अरसे तक की गई है और अब उनके पद चिन्हों पर उनके पुत्र दिलीप सिंह क्षत्रिय चल रहे हैं और निश्चित तौर पर कांग्रेश के आला पदाधिकारी दिलीप सिंह पर दांव लगाते हैं तो यह काग्रेस के लिए शुभ संकेत हो सकते हैं। वही दिलीप सिंह ने कहा है कि अगर पार्टी प्रत्याशी बनाती है और जनता विधानसभा पहुंचाती है तो इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल देंगे।