जनपद सीईओ अजय सिंह ने किया क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण September 30, 2020 • ABDUL RAISH छतरपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर उद्घोषणा जारी करते हुए आगामी 3 नवंबर को मतदान की तिथि घोषित कर दी है जिसके बाद से जिला प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं में जुट गया है इसी क्रम में बुधवार को जनपद पंचायत बड़ा मलहरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन ग्रामों में जाकर मतदान केंद्रों का दीक्षण किया साथ ही यह भी देखा कि किसी भी राजनीतिक दल के कहीं बैनर पोस्टर तो नहीं लगे हैं। जनपद सीईओ अजय सिंह अपने अमले के साथ दोपहर में निकले और उनके द्वारा देर शाम तक राजापुर सेंधपा फुटबारी भगवां पुरा पट्टी सरकना बछरावनी बुदूर बमनोरा घुवारा गांवों मैं पहुंचकर यहां की मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए अमले को व्यवस्थाएं बनाने सहित आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से कार्ययोजना बनाने के निर्देश जारी किए साथ ही चित्र में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा किस तरीके के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं का अवलोकन भी किया। अब्दुल रईस पत्रकार छतरपुर