मुख्यमंत्री स्टेट बेंडर योजना के तहत हितग्राहियों को मिली सहायता September 25, 2020 • ABDUL RAISH बिजावर। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में समारोह पूर्वक मुख्यमंत्री स्टेट बेंडर योजना के तहत ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया जिसमें जनपद से 20 हितग्राहियों को दो लाख के प्रमाण पत्र वितरित किए गए जबकि जनपद क्षेत्र के 492 हितग्राहियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है। कोरोना काल के चलते गरीब जरूरतमंद हाथ ठेला रिक्शा चालकों और अन्य रोड पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य 10 हजार की सहायता बिना ब्याज के इस योजना के तहत दी जा रही है। जिसमें जनपद क्षेत्र के 492 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। एसडीएम डीपी दुबेदी और जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश कुमार उपाध्याय ने चयनित 20 हितग्राहियों को इस ऋण से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए।