पुलिस की 18 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुई तीनों लापता लड़कियां


एस पी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में मोबाइल लोकेशन के जरिए थाना प्रभारी की सूझबूझ से सकुशल हुई बरामदगी


छतरपुर/-गोयरा थाना अंतर्गत ग्राम बारबंद से 3 नाबालिक लड़कियों की मंगलवार की रात्रि 8 बजे लगभग गायब होने पर फैली थी अपहरण की खबर । लोकेशन ट्रेस कर जुंडी के खेत में तीनों गायब हुई लड़कियों को महज 18 घंटे में गोयरा पुलिस को कामयाबी मिल गई लड़कियों की उम्र क्रमशः 14 वर्ष 16 वर्ष एवं 17 वर्ष बतलाई गई है । बरामदगी के बाद लड़कियों ने जो अपने बयान में बतलाया वो चौकाने वाला था बच्चियों के कथनांनुशार 2 बच्चियां जो कि मामा जी के यहाँ आई थी जिनको मामा की डांट व नानी की डांट के साथ पिता ने अपनी खुद की बच्ची को भी डाट दिया था जिसके डर की वजह से एक साथ तीनो बच्चियां नजदीकी जुंडी के खेत मे जाकर छुप गई एवं घर वालो के तलास करने पर नही बोली जिसकी सूचना गोयरा थाने पहुँच कर परिजनों द्वारा अपहरण की शंका के तहत दर्ज करवाई गई जिसकी गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी छत्रपाल सिंह ने तुरंत जिला मुख्यालय पर स्थिति से अवगत करवाया जिसपर तुरंत एस पी सचिन शर्मा मौके पर पहुंच कर दिशा निर्देश दिये व डी आई जी विवेकराज सिंह को भी अवगत करवाया जिसपर डी आई जी व एस पी ने एक टीम बनाकर जाँच में लगाया जिसमे लवकुशनगर थाना प्रभारी ,गोयरा थाना प्रभारी ,गौरिहार थाना प्रभारी ,व सरवई थाना प्रभारी की निगरानी समिति ने 18 घण्टे चले स्टिंग ऑपरेशन के बाद सकुशल बरामद कर लिया । अभी महिला पुलिस टीम घटना के संबंध में लड़कियो से पूछताछ कर रही है। *इस कार्रवाही में इनकी रही अहम भूमिका* डी आई जी विवेकराज सिंह, एस पी सचिन शर्मा ,एस डी ओ पी पीएल प्रजापति ,छत्रपाल सिंह थाना प्रभारी गोयरा ,जसवन्त सिंह थाना प्रभारी गौरिहार ,टीकाराम कुर्मी थाना प्रभारी सरवई सहित गोयरा थाना का समस्त स्टाफ शामिल रहा।