पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर आस ने मुख्यमंत्री के नाम डीईओ को सौंपा ज्ञापन


छतरपुर।एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जि ला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी एस के शर्मा को सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि अभी जो एनपीएस लागू है वह कर्मचारियों के हित मे नही हैं।अभी जो अध्यापक साथी सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें एनपीएस के तहत पांच सौ से एक हजार रुयप मासिक पेंशन मिल रही है।ऐसे में इन कर्मचारियों का भरण पोषण होना सम्भव नही है।इसलिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष करने की रणनीति बनाई है।जिसके तहत ही प्रान्त अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने,पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करने,12 बर्षीय क्रमोन्नति के आदेश शीघ्र करने,सातवे वेतन मान के एरियर का भुगतान करने,रोके गए इंक्रीमेंट को बहाल करने,हर माह की 5 तारीख तक वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने आदि की मांगें शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में जिला अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी,जिला संयोजक जगदीश सोनी,जिला संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, जिला सचिव राकेश द्विवेदी एवं जिला सहसंयोजक अरुण मिश्रा शामिल रहे।