बालाजी सरकार के दरबार में हुआ श्रद्धालुओं के कष्टों का हरण


छतरपुर। शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुकी है और इन दिनों समूचा शहर देवी भक्ति में लीन है ऐसे में शहर के सन सिटी कॉलोनी के बाजू से स्थित रामजी नगर मैं बालाजी सरकार के भक्तों द्वारा संगीत में सुंदरकांड का पाठ कराया गया, इस दौरान ईश्वर की शक्ति के अद्भुत नजारे देखने को मिले। सुंदरकांड के पाठ के दौरान जब बालाजी भक्त महेश मिलन द्वारा श्रद्धालुओं को बंधन बांटे गए, और उस बंधन को धारण करते ही श्रद्धालुओं के कष्टों का हरण शुरू हो गया। जिन लोगों के ऊपर भूत प्रेत का साया था वह वही मौके पर ही खेलने लगे और जो बाधाएं थी उन्हें खुद ही मुंह जवानी बताते हुए कुछ देर बाद सही हो गए यह दृश्य देखने वाले दंग रह गए कि ईश्वर की महिमा देखिए बालाजी सरकार का बंधन बनते ही उनके कष्टों का हरण हो गया। सुंदरकांड पाठ के बाद आरती पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। बालाजी भक्त महेश मिलन ने बताया कि बालाजी सरकार के भक्तों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया गया है यहां पर आडंबर का कोई काम नहीं है तांत्रिक गुनियों की जरूरत नहीं है यहां सिर्फ बालाजी सरकार के दरबार मैं सच्चे मन से शीश झुकाने की जरूरत है और बालाजी सरकार अपने भक्तों के कष्ट हर लेते हैं।