कुशवाहा से पांडे बनने का सफर


अपना स्वार्थ पूरा करने पत्नी को छोड़ा परिवार वालों को त्यागा


छतरपुर। बड़ा मलहरा थाना के सूरजपुरा गांव निवासी श्यामलाल तनय धुनका कुशवाहा अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया और परिवार जनों को भी संभवत त्याग दिया है और अब कुशवाहा से जात बदलकर पांडे बन बैठा, पांडे बनने के सफर में और चले उसकी पत्नी और परिवार था तो उसने पत्नी को ही त्याग दिया अब पत्नी न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है वहीं दूसरी ओर अपने आप को साफ स्वच्छ और पांडे बताने वाला श्याम लाल कुशवाहा अपनी ही पत्नी पर बदचलन होने के आरोप लगा रहा है। यह ताजा मामला नहीं है बल्कि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है जिसका पटाक्षेप नहीं हो पाने के कारण आज भी यह मामला राहे बगाहे सुर्खियों में आ जाता है। श्याम लाल कुशवाहा की पत्नी पिंकी कुशवाहा पुत्री दरबारी कुशवाह निवासी बिजावर ने बताया कि उसका विवाह जटाशंकर धाम से 22 जून 2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था जिसके बाद पति श्यामलाल कुशवाह 15 दिन तक बिजावर में अपने परिवार के साथ रखे रहा उसके बाद वह मुझे छतरपुर लेकर आ गया और यहां पर किराए के मकान में 3 माह से ज्यादा रहे और अचानक मुझे छोड़ कर भाग गया जिसके बाद से मेरे परिवार द्वारा लगातार उससे संपर्क कर साथ रखने के लिए कहा गया लेकिन वह कहीं जान से मारने की धमकी देता था कहीं आधी संपत्ति नाम कराने का दबाव बनाता रहा और जब मेरे द्वारा 125 भरण पोषण का मामला कोर्ट में दाखिल कराया गया तो उसके द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से बदचलन साबित करने का प्रयास किया साथ ही मारपीट कर जान से मारने तक की मुझे और मेरे परिवार को धमकियां दी। पिंकी कुशवाहा ने बताया कि श्याम लाल कुशवाहा मेरे पति हैं और उनके द्वारा फर्जी मार्कशीट आधार कार्ड बनवा कर अपनी जात को बदला जा रहा है अब वे पांडे लिखने लगे हैं। पीड़ित पत्नी पिंकी कुशवाहा ने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।