ललिता यादव आज दर्जनभर गांव में करेंगी जनसंपर्क


छतरपुर। प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव बड़ामलहरा विधानसभा उपचुनाव में लगातार सक्रियता दिखाते हुए 23 अक्टूबर को करीब एक दर्जन गांव में जनसंपर्क करेंगी और बूथ सम्मेलन आयोजित कर पार्टीजनों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगी। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव सुबह 11 बजे गांधीनगर, दोपहर 12 बजे कर्री, 1 बजे लखनवां, 2 बजे सगुनयाई, 3 बजे दरगुवां, साढ़े 3 बजे भुजपुरा, शाम 4 बजे कचारी, 5 बजे ढिमरवा, 6 बजे बाजना और शाम 7 बजे ग्राम कंजरा पहुंचकर बूथ सम्मेलन में शामिल होंगी तथा ग्रामीणों से जनसंपर्क कर भाजपा की जीतन सुनिश्चित करेंगी।