नेहा सिंह लड़ सकती हैं बड़ा मलहरा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव October 08, 2020 • ABDUL RAISH छतरपुर। छतरपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी समाजसेवी एवं लोक जनशक्ति की महिला विंग जिलाध्यक्ष नेहा सिंह बड़ा मलहरा में होने वाले उपचुनाव निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजनीति के मायने बदल गए हैं जिसमें सिर्फ धन और बल चल रहा है जबकि किसी भी राजनीतिक पार्टी को ऐसे नेता को किसी भी चुनाव में प्रत्याशी बनाना चाहिए जो कि जन नेता हो लेकिन आजकल यह चलन खत्म हो गया है क्योंकि राजनीति को धंधा बना लिया विधायक बने विधानसभा पहुंचे और कमाई शुरू आम जनता जो वादे चुनाव के टाइम पर किए जाते हैं विधानसभा पहुंचने के बाद भूले बिसरे हो जाते हैं इस सभ्यता को खत्म करना बहुत जरूरी है। नेहा सिंह ने बताया कि उनके द्वारा बड़ा मलहरा मैं होने वाले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बनकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता जागरुक हो चुकी प्रदेश में केवल कांग्रेश और भाजपा ही नहीं है बल्कि और भी पार्टियां हैं यह कांग्रेश और भाजपा को जान लेना चाहिए कि अगर उन्होंने जनता की नहीं सुनी तो जनता उन्हें भी नकार देगी।