राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर कांग्रेस नेता ने कुम्हार की जमीन से स्वीकृत करा ली सड़क


कुम्हार ने लगाई आपत्ति , कहां गुमराह कर करा लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर


छतरपुर। छतरपुर तहसील के ईशानगर कस्बे में कांग्रेस नेता द्वारा राजस्व अधिकारियों से सांठ गांठ कर कुम्हार की जमीन से सड़क स्वीकृत करा ली, जिसकी जानकारी लगने के बाद कुम्हार द्वारा आपत्ति जताते हुए राजस्व अधिकारियों को कुमार द्वारा शिकायती आवेदन दिए गए हैं साथ ही उक्त सड़क निर्माण पर स्टे भी लगवा दिया गया है लेकिन अब कुमार का कहना है कि कांग्रेस नेता द्वारा होने तरह तरह से धमकियां दी जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता खलील खान की जमीन ईशा नगर कस्बे में है, उक्त जमीन के लिए कोई पहुंच मार्ग ना होने के कारण उनके द्वारा नायब तहसीलदार से आवेदन देकर सड़क स्वीकृत करने की मांग की गई थी जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा बिना कोई पक्ष रखें आदेश जारी करते हुए उक्त जमीन के लिए सड़क स्वीकृत करने संबंधी आदेश जारी कर दिए इन आदेशों के लिए जो दस्तावेजों की आवश्यकता थी उसमें मुख्य रूप से जो जमीन कुम्हार के लिए शासन से आवंटित थी उसको कुम्हार की सहमति आवश्यक थी। नायब तहसीलदार द्वारा सड़क स्वीकृति संबंधी जो आदेश जारी किए गए हैं उसमें उल्लेख है जी जिस भूमि स्वामी गोरे लाल कुमार की जमीन से सड़क निकलना है उसे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जब यह जानकारी गोरेलाल को लगी तो गोरेलाल ने आपत्ति दर्ज करा दी अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार बिना सहमति के नायब तहसीलदार द्वारा सड़क स्वीकृति के आदेश कैसे जारी कर दिए गए इस संबंध में गोरेलाल कुम्हार का कहना है कि कांग्रेस नेता खलील खान द्वारा उन्हें गुमराह कर यह बताया गया था कि यहां की सभी जमीनों का सीमांकन कराया जाना है इस हेतु तुम्हारी सहमति जरूरी है तो गोरेलाल द्वारा सहमति दे दी गई लेकिन जब उसे पता चला कि यह तो उनकी जमीन से सड़क निकलवा रहे हैं तो उसके द्वारा राजस्व अधिकारियों से शिकायत करते हुए इसकी लगवा दिया गया। इस पूरे मामले में गोरेलाल ने कांग्रेस नेता और नायब तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों पर आपसी सांठगांठ करने के आरोप लगाए हैं।