बिजावर विधायक को खुद का खास बता कर गढ़ रहा भ्रष्टाचार के कीर्तिमान November 07, 2020 • ABDUL RAISH अजब धर्मपुरा की गजब कहानी भ्रष्टाचार की फाइलों से भर जाएगा डंफरछतरपुर। पंचायती राज में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है अगर इसकी बानगी देखना हो तो बिजावर जनपद की ग्राम पंचायत धर्मपुरा जाकर देखा जा सकता है। यहां के सरपंच रवि बरसैंया और सचिव मैं आपसी मिलीभगत कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया है शुभ भ्रष्टाचार उन निर्माण कार्यों में किया गया है जो कि ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं थी यहां तक की गौ माता के नाम पर भी इस पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है।सरपंच रवि बरसैंया द्वारा भ्रष्टाचार के इस कदर कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं कि उनकी शिकायतों का एक बड़ा पुलिंदा जनपद और जिला पंचायत पहुंच चुका है और यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि धर्मपुरा पंचायत में भ्रष्टाचार की फाइलों से एक डंफर भर जाएगा, अब जरूरत है एक बड़ी कार्रवाई की हालांकि सरपंच रवि बरसैंया के खिलाफ कई लोगों द्वारा शिकायतें की गई है और इन शिकायतों की जांच होने के साथ-साथ सक्षम अधिकारियों द्वारा हल्की फुल्की कार्यवाही भी की गई है लेकिन यह सब ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। सरपंच के भ्रष्टाचार की लिस्ट में गौशाला निर्माण सबसे ऊपर है यहां पर गौशाला के लिए 2700000 रुपए आवंटित हुए थे और गौशाला सिर्फ आठ से ₹1000000 की बना दी गई इसके अलावा गायों को टैग लगाकर 1 दिन गौशाला में रखा गया और दूसरे दिन आवारा छोड़ दिया गया इसके अलावा सुलभ कंपलेक्स निर्माण सड़क निर्माण पीएम आवास योजना हितैषी खेत तालाब योजना मैं सरपंच द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। खुद को बताता है बिजावर विधायक का खास सरपंच रवि बरसैंया अपने आपको बिजावर विधायक राजेश शुक्ला उर्फ बबलू भैया का खास बताता है यहां तक की व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक डीपी पर यह बबलू शुक्ला की फोटो लगाए हुए हैं और अधिकारियों को भी ब्यावर विधायक की ही धौंस जमाता है। वैसे तो बिजावर विधायक बबलू शुक्ला भ्रष्टाचार के मामलों से दूर रहते हैं लेकिन अगर सरपंच रवि बरसैंया पर विधायक बबलू शुक्ला का संरक्षण है तो फिर यह कहना गलत नहीं होगा कि विधायक जी के संरक्षण में ही भ्रष्टाचार क्षेत्र में पनप रहा है। अधिकारियों का कहना इस संबंध में जब जनपद पंचायत बिजावर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि जो शिकायत आई है उस पर जांच के बाद कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन जिला पंचायत सी ई ओ को भेज दिया गया है जल्दी कार्रवाई होगी बांकी करीब ₹50000 की वसूली होना है जो कि सरपंच और सचिव मिलकर देंगे।