चोर गिरोह के चार शातिर बदमाश पुलिस गिरफ्त में, दो फरार

 



कबाड़ बीनने के बहाने पहले करते थे रेकी उसके बाद बनाते थे निशाना


छतरपुर। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ मिलकर चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा वही दो चोर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सर्चिंग कर दबिश दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चोर गिरोह द्वारा पहले कबाड़ बीनने के बहाने मोहल्लों में जाकर रेकी की जाती थी और उसके बाद रात के अंधेरे में संबंधित मकान को निशाना बनाकर सेंधमारी कर वहां से हजारों लाखों का माल पार कर देते थे। विदित हो कि 1710 2020 को 2600000 की चोरी हुई थी जिसमें 1700000 रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात से इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस जिसमें एसआई पंकज शर्मा प्रमोद रोहित देवेंद्र यादव सहित अन्य स्टाफ ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।