जहर निगलने वाली लड़की के स्वास्थ्य में आया सुधार November 18, 2020 • ABDUL RAISH सीएसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में चल रही जांच छतरपुर। जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत बूढ़ा में दो सगी बहनों के साथ मनचले युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर की गई छेड़छाड़ और बुरी नियत से पकड़ने के मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब एक लड़की द्वारा घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया गया इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर सीएसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और जिला अस्पताल में भर्ती लड़की के बयान के साथ उसके परिजनों के बयान लेते हुए बुधवार को भी परिजनों के बयान और मामले की जांच को आगे बढ़ा दिया है। विदित हो कि ग्राम बूढ़ा में हैंडपंप से पानी भर रही लड़की के साथ गांव के ही युवक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पहले छींटाकशी की गई और बाद में बुरी नियत से पकड़ लिया गया इसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई पर अपनी अस्मत बचाने के लिए लड़की द्वारा पास में पड़े पत्थर को उठाकर युवक के सिर में जड़ दिया गया जिसके बाद वह लड़की परिजनों के साथ थाने पहुंची जिसके साथ थाने में भी अभद्र व्यवहार हुआ लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक का कहना इस संबंध में नवागत सीएसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में उनके द्वारा ग्राम बूढ़ा की लड़की के साथ जो घटना घटित हुई है उसकी जांच बारीकी से की जा रही है इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।