टीआई जीतेंद्र वर्मा ने संभाली सिविल लाइन थाने की कमान

छतरपुर। तेजतर्रार थाना प्रभारियों में शुमार जितेंद्र वर्मा को पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा सिविल लाइन थाने की कमान  सौंपी गई है। इसके पहले वे अजाक थाना केे प्रभारी थे और पूर्व में शहर कोतवाली की कमान भी संभाल चुके हैं, उनका सिटी कोतवाली का कार्यकाल सराहनीय रहा है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने को लेकर  पुलिस अधीक्षक  सचिन शर्मा  बेहद संवेदनशील है  और लगातार उनके द्वारा  जिले के पुलिस थानों में  फेरबदल  किया जाता रहा है  इसी तारतम्य में  उनके द्वारा  अब सिविल लाइन थाने  को  एक ऐसा थाना प्रभारी  दिया गया है जो कि  अपनी निष्पक्ष  कार्यप्रणाली  और  बेबाक कार्रवाई के लिए जाने जातेे हैं।