उमाश्री का जादू चला, चुनाव प्रभारी हरिशंकर खटीक का बढ़ा कद


प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह ने मारी बाजी छतरपुर। जहां एक और पूरे देश में मोदी लहर चल रही है वहीं दूसरी ओर बड़ा मलहरा क्षेत्र में उमा लहर और जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के बेहतर मैनेजमेंट ने एक बार फिर इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह को जीत का स्वाद चका दिया वह भी प्रचंड बहुमत के साथ यह जीत केवल भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह की नहीं मानी जा रही है बल्कि इसका श्रेय साध्वी उमा भारती एवं हरिशंकर खटीक के साथ उन सभी नेताओं को दिया जा रहा है जिन्होंने जिन्होंने दिन रात एक कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और भाजपा की नीतियों से अवगत कराया हालांकि जब प्रद्युम्न सिंह कांग्रेश के विधायक बने थे इस क्षेत्र से उस समय उनके द्वारा क्षेत्र में बेहतर विकास कराया गया जिसका फल उन्हें मिलना स्वाभाविक था वही प्रधानमंत्री आवास योजना और मुफ्त राशन वितरण भी भाजपा प्रत्याशी के लिए वरदान साबित हुआ है। सुबह 7:00 बजे से मतगणना जैसे ही शुरू हुई सबसे पहले डाक मतपत्र खोले गए और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त का सफर शुरू हुआ इसके पास लगातार 23 राउंड मतगणना में भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाते रहे और अंत में 18567 के अंतराल से कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती को मात देते हुए प्रदुम्न सिंह ने जीत का डंका बजा दिया। हालांकि 12 से 13 राउंड की मतगणना होते ही भाजपा में जश्न का माहौल बन गया था और मतगणना स्थल के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा प्रत्याशी के साले साहब द्वारा अपने समर्थकों के साथ जमकर भांगड़ा किया गया और आखिरी राउंड के बाद आलम देखने लायक था जब भाजपा का हर आम और खास सिपाही जीत के जश्न में डूब गया।