वारदात की फिराक में घूम रहे दो हथियार धारियों को किया गिरफ्तार December 01, 2020 • ABDUL RAISH सिविल लाइन थाने की बड़ी कार्यवाही छतरपुर। आईजी एवं पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन जीतेंद्र वर्मा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ नशीली दवाओं एवं अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में सिविल लाइन थाना प्रभारी जीतेंद्र वर्मा ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ मिलकर दो स्थानों पर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा लेकर घूम रहे दो युवकों को धर दबोचा जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा पहली कार्यवाही बुंदेलखंड ढाबा के पास की गई यहां पर सागर सेन तने संतोष सेन उम्र 20 साल निवासी गुलगंज 315 बोर का कट्टा लिए घूम रहा था पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है वहीं दूसरी कार्यवाही पंचवटी ढाबा के पास की गई यहां पर अजय राजपूत निवासी देरी रोड कट्टा लिए घूम रहा था उसे गिरफ्तार किया गया। दोनों कार्रवाई में थाना प्रभारी जीतेंद्र वर्मा के साथ संतोष त्रिपाठी गिरजा पटेल धर्मेंद्र चतुर्वेदी नरेश मासूफ सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।