हत्या के प्रयास की घटना मारपीट के मामले में सिमटी
पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांगा न्याय 
छतरपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन की जिला अध्यक्ष समाजसेवी नेहा सिंह के साथ लवकुश नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कटहरा का मारपीट से पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा यहां पर एसपी साहब की गैर हाजरी में पीड़ित परिवार द्वारा शिकायती आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके ऊपर जान से मारने के इरादे से प्राणघातक हमला हुआ था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है बावजूद इसके थाना लवकुशनगर पुलिस द्वारा इस मामले को मारपीट की धाराओं में सिमटा दिया है। फरसे के प्रहार से सिर में गंभीर चोट आने वाली पीड़ित महिला मंजू अवस्थी पत्नी सुखदेव अवस्थी ने बताया कि 18 दिसंबर की शाम 6:00 बजे पड़ोसी सिद्ध शरण लाला गोपाल एवं कैलाश बिंदुआ ने मामूली कहासुनी पर एक राय होकर लाठी-डंडों कुल्हाड़ी एवं फरसे से हमला बोल दिया। इस घटना में पति की उंगलियां चोटिल हो गईं तो वही पुत्र को भी चोटें आई वही महिला के सिर में फरसे का प्रहार होने के कारण सिर फट गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा नो टांके लगाए गए और हालत को गंभीर बताया गया और उसके बाद अस्पताल सहित थाना पुलिस से आरोपियों का लेन-देन हो जाने के कारण जहां एक और डॉक्टर ने अगले दिन छुट्टी दे दी वहीं थाना लवकुश नगर पुलिस द्वारा मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है इसके अलावा दूसरे पक्ष से सांठगांठ हो जाने के कारण मेरे खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया है। परिवार के साथ जिला मुख्यालय आई महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए प्रकरण में धारा 307 बढ़ाने सहित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।