छतरपुर। कोरोनावायरस महाकाल के समय हुए लॉकडाउन के समय आम जनमानस जहां एक और अपने व्यापार से हाथ धो बैठा वहीं दूसरी ओर आर्थिक रूप से भी पूरी तरह टूट गया है जिसका असर अब तक देखा जा रहा है हालांकि वर्तमान में आम जनजीवन सुचारू रूप से संचालित होने को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई है लेकिन मेलों की दम पर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे दुकानदार अभी भी परेशान हैं। आगामी मकर संक्रांति पर्व में जिले के कस्बाई इलाकों में छोटे-छोटे मेले भरा करते हैं लेकिन इस बार जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा आदेश जारी न किए जाने के कारण दुकानदार हताश है। व्यापारी इजहार बरकाती द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन की जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी नेहा सिंह को इस मामले से अवगत कराते हुए सहयोग मांगा है जिस पर जिलाध्यक्ष नेहा सिंह का कहना है कि जब सब कुछ खुल गया है तो जिला प्रशासन मकर संक्रांति में भरने वाले छोटे-छोटे मेलों को भी लगाने की अनुमति प्रदान करे, इस संबंध में मानव अधिकार सेवा संगठन की जिला अध्यक्ष नेहा सिंह द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें मांग की जाएगी कि मकर संक्रांति पर मेले संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि लघु दुकानदार व व्यापारी अपनी दुकाने वहां लगा सके इसके अलावा कोरोनावायरस को देखते हुए जिला प्रशासन अपनी गाइडलाइन जारी करें जिसका पालन सभी दुकानदार व व्यापारी करेंगे।
मकर संक्रांति पर मेलों का आयोजन कराने की मांग को लेकर नेहा सिंह कलेक्टर को सौंपेंगी ज्ञापन
• ABDUL RAISH