किसान क्रांति की 14वीं किसान पंचायत ऑनलाइन गठित


छतरपुर। किसान क्रांति मध्य प्रदेश द्वारा ऑनलाइन तरीके से 14वी किसान महापंचायत गठित की गई। जिसमें महापंचायत की अध्यक्षता एडवोकेट आराधना भार्गव छिंदवाड़ा ने की एवं दिलीप शर्मा छतरपुर, जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर स्वामी अतुलेशानंद गिरि महाराज विश्व संत परम संघ उपाध्यक्ष, छोटू महाराज खड़गाय, प्रमोद सोनी भोपाल, श्रीकांत वैष्णव छिंदवाड़ा, अरविन्द्र शर्मा दतिया, सुमित यादव छतरपुर, कृष्णकांत विश्कर्मा छतरपुर, किसान संघर्ष समिती ब्लाक अघ्यक्ष ओंमकार पटेल, राजेश पटेल शिवनी एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से अलग-अलग किसान नेता मौजूद रहे। हमेशा की तरह सभी ने अपने-अपने उत्पादन की गई फसल न बिकने जैसी समस्याओं को बताया जिस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इस समस्या से किस प्रकार निपटा जाए सभी ने अपने-अपने तर्क रखें एवं किसानों को अपनी फसल को कैसे बेचा जाए उन्हें जागरूक कैसे किया जाए आदि बातों को लेकर सभी किसान नेताओं ने बारी-बारी से दिलीप शर्मा को बताया। दिलीप शर्मा ने एक लंबी चर्चा के बाद निर्णय निकाला कि किसानों को इस कोरोना काल में उनसे मिलकर एकत्रित नहीं किया जा सकता और न ही किसी प्रकार का सार्वजनिक आंदोलन किया जा सकता है। दिलीप शर्मा ने बताया कि हम किसानों को एक मीडिया के माध्यम उन्हें बता सकते हैं कि वे अपनी सब्जियों एवं मौसमी फलों को साईकल पर रखकर सुबह-शाम कॉलोनी में खुद बेचकर अपनी समस्याओं से राहत पा सकते हैं। साथ ही 3 कृषि कानून पर इसी प्रकार लगातार जूम मीटिंग के चलते हम किसानों की महापंचायत करके उनको भरोसा दिला सकते हैं कि चाहे कोरोना हो या कोई भी विपत्ति आ जाए किसान नेता आपके साथ हमेशा खड़े हुए हैं। दिलीप शर्मा द्वारा सभी किसानों को संबोधित किया एवं इसी प्रकार अपने लक्ष्य अटल रहने का आग्रह किया। साथ ही जगतगुरु कन्नौज पीठाधीश्वर स्वामी अतुलेशानंद गिरि महाराज ने भी सभी संतों का आंदोलन में सहयोग की बात करते हुए सभी किसान नेताओं को अपना आशीर्वाद दिया। किसानों से लगातार संवाद करने के लिए किसानों ने एडवोकेट आराधना भार्गव एवं इस ऑनलाइन माध्यम को संभव करने के लिए किसानों को संबोधित करने के लिए दिलीप शर्मा का किसानों ने धन्यवाद दिया। दिलीप शर्मा ने भी किसान का महापंचायत में स्वागत किया।